
घोरावल, सोनभद्र | वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोनभद्र जिले के घोरावल विकास खंड अंतर्गत ओबराडीह मंडल में गुरुवार को हिंदू समाज जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबराडीह के ग्राम प्रधान नंदलाल बैगा ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में काशी प्रांत के सह प्रांत प्रचारक सुनील ने उपस्थित जनसमूह को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन खंड संयोजक राजीव द्वारा किया गया।
धर्म और संस्कृति की रक्षा का आह्वान
अपने उद्बोधन में सह प्रांत प्रचारक सुनील ने कहा कि हिंदू समाज को जागृत और संगठित रहना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर अपने धर्म और संस्कृति के विरुद्ध बोलने या कार्य करने से समाज को सतर्क रहना चाहिए।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस और केशव बलिराम हेडगेवार जैसे महापुरुषों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन सभी ने अपने जीवन में धर्म और संस्कृति से कभी समझौता नहीं किया और समाज को मार्गदर्शन दिया।
मंचासीन रहे गणमान्य लोग
कार्यक्रम में मंचासीन रूप से संत भगवानदास एवं दौलत देवी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ओबराडीह मंडल सहित आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।



