चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न, देवमणि सिंह बने जिलाध्यक्ष

सब तक एक्सप्रेस | सोनभद्र
ब्यूरो रिपोर्ट सतीश पाण्डेय।
सोनभद्र। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर 24 दिसंबर 2025 को जनपद सोनभद्र में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चुनाव/अधिवेशन का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र में किया गया। निर्वाचन अधिकारी के रूप में डॉ. प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी की भूमिका रही, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र द्वारा की गई।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस निर्वाचन में संघ के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री पद के लिए सर्वसम्मति से चयन किया गया। निर्वाचन परिणाम के अनुसार देवमणि सिंह को जिला अध्यक्ष तथा राकेश सोनकर को जिला मंत्री चुना गया।
चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान और हितों की रक्षा के लिए प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।



