उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

अटल जी थे सुशासन के संवाहक और महान राष्ट्रवादी : केशव प्रसाद मौर्य

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को 7-कालिदास मार्ग स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रहित को समर्पित रहा। उन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए प्राण-प्रण से देश और समाज की सेवा की। उनका व्यक्तित्व, आदर्श और राष्ट्रधर्म आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अटल जी महान राष्ट्रवादी विचारक, युगद्रष्टा, प्रखर वक्ता और सुशासन के सशक्त संवाहक थे। उनका जीवन और उनका कार्यकाल हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। अटल जी की कविताएं, उनकी जीवन गाथा और उनका संघर्षमय व्यक्तित्व देशवासियों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी द्वारा रखी गई विकास की आधारशिला पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। अटल जी ने यह सिद्ध कर दिखाया कि सुशासन के लक्ष्यों को किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी के ‘जय जवान–जय किसान’ के नारे में अटल जी ने ‘जय विज्ञान’ जोड़कर देश को नई दिशा दी, जिसे आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सबका साथ–सबका विकास–सबका विश्वास’ के संकल्प के साथ ‘जय अनुसंधान’ का उद्घोष किया। उन्होंने कहा कि पूज्य अटल जी द्वारा रोपा गया विजय संकल्प का बीज आज वटवृक्ष बनकर देश के विकास को दिशा दे रहा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने अटल जी के प्रेरक संस्मरणों को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी संघर्षमय जीवन यात्रा, कविताओं के माध्यम से किया गया जन-जागरण और देश व समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है।
उन्होंने कहा कि अटल जी के मार्ग पर चलते हुए स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के माध्यम से देश में सड़कों का विशाल नेटवर्क तैयार किया गया तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जरिए गांवों को भी बेहतर सड़क सुविधाएं मिलीं। अटल जी ने राजनीति में कभी व्यक्तिगत वैमनस्य नहीं रखा और लोकतंत्र में जनता की सेवा को सर्वोच्च स्थान दिया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में अनुसंधान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रहे हैं। आज भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। वह दिन दूर नहीं जब अटल जी के विचारों और सिद्धांतों के आधार पर भारत विश्व गुरु बनेगा। आज पूरी दुनिया में भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान बढ़ा है।
सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!