
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बृहस्पतिवार को लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर रिटेल सेक्टर के व्यापारियों से जुड़ी गंभीर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण परंपरागत खुदरा व्यापार पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को रेखांकित करते हुए देश में रिटेल ट्रेड पॉलिसी एवं ई-कॉमर्स पॉलिसी बनाने और उसे शीघ्र लागू करने की मांग की।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री को बताया कि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां देश के नियम-कानूनों का उल्लंघन करते हुए मनमाने ढंग से व्यापार कर रही हैं तथा प्रतिस्पर्धा कानूनों की अनदेखी कर रही हैं। इसके चलते रिटेल सेक्टर के पारंपरिक व्यापारियों को व्यापार करने और प्रतिस्पर्धा में टिके रहने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि ये विदेशी कंपनियां सुनियोजित तरीके से भारत के घरेलू व्यापार पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैं। यदि शीघ्र ही देश में प्रभावी ई-कॉमर्स और रिटेल ट्रेड पॉलिसी नहीं बनाई गई, तो परंपरागत व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित होकर बंद होने की कगार पर पहुंच जाएगा।
इस संबंध में संजय गुप्ता ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल हस्तक्षेप और ठोस कार्रवाई की मांग की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने व्यापारियों की चिंताओं को गंभीरता से सुना और इस विषय में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सब तक एक्सप्रेस



