
सब तक एक्सप्रेस।
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में गुरुवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब बीच-बचाव करने पहुंचे एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दयालपुर बगीचे के पास हुई इस घटना में 14 वर्षीय समीर सिंह की मौत हो गई, जबकि रामू यादव (34) और अभिषेक यादव गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायलों का बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रसूलपुर गांव निवासी बनारसी सिंह का इकलौता बेटा समीर सिंह चारा काटने की मशीन का उपकरण मरम्मत कराकर घर लौट रहा था। शाम करीब छह बजे दयालपुर बगीचे के पास सड़क किनारे इंदरपुर गांव निवासी रामू यादव अपने दोस्त अभिषेक यादव सहित कुछ युवकों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए दो युवक रामू यादव से विवाद करने लगे। विवाद बढ़ता देख समीर सिंह बीच-बचाव करने पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक ने असलहा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। चार राउंड फायरिंग में समीर के सीने में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा। फायरिंग में रामू यादव के कमर में गोली लगी, जबकि अभिषेक यादव के पेट को छूते हुए गोली निकल गई।
गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत में समीर को शिवपुर के एक निजी अस्पताल से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सब तक एक्सप्रेस



