
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में एनसीसी से संबंधित निरीक्षण के उद्देश्य से कमांडर रोहित सूद ने महाविद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में संचालित एनसीसी गतिविधियों, कैडेट्स की सहभागिता, अनुशासन, प्रशिक्षण व्यवस्था तथा उपलब्ध संसाधनों का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कमांडर रोहित सूद ने एनसीसी कैडेट्स से संवाद कर उनके अनुभवों को जाना और एनसीसी के माध्यम से व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता तथा राष्ट्रसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कैडेट्स के अनुशासन, समर्पण और उत्साह की सराहना करते हुए संस्थान द्वारा एनसीसी को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रशंसनीय बताया।
महाविद्यालय प्रशासन की ओर से एनसीसी से संबंधित अभिलेखों एवं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की गई। इस निरीक्षण से एनसीसी कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
सब तक एक्सप्रेस



