
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। दुबग्गा दो टंकी पार्क स्थित आम्रपाली योजना आवास विकास कॉलोनी में आयोजित श्रीराम कथा में रविवार को पुष्प वाटिका भ्रमण, धनुष यज्ञ और सिया-राम विवाह प्रसंग की मनोहारी प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कथा स्थल पर मौजूद भक्तगण भक्ति और उल्लास में झूमते नजर आए।
आज के मुख्य यजमान प्रमोद कुमार मिश्र सपत्नीक तथा दैनिक यजमान विजय कुमार और शिवनाथ अवस्थी भी पत्नी सहित कथा विराम तक उपस्थित रहे। कथा समापन के पश्चात भगवान की आरती की गई और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
श्रीराम कथा का मधुर एवं भावपूर्ण वर्णन आचार्य हितेश कुमार पांडे ने अपने मुखारविंद से किया। कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालु श्रद्धा भाव से भक्ति रस में डूबे दिखाई दिए। खचाखच भरे पंडाल में भगवान श्रीराम के पुष्प वाटिका भ्रमण का वर्णन सुनकर वातावरण भक्तिमय हो गया।
धनुष यज्ञ की कथा ने श्रद्धालुओं के हृदय को स्पर्श किया, जहां सभी शांत चित्त होकर प्रसंग का सजीव चित्रण अपने मन में अनुभव करते रहे। इसके बाद सिया-राम विवाह का प्रसंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। भजनों और गीतों के माध्यम से भक्तजन कथा का आनंद लेते हुए भाव-विभोर हो उठे।
कथा के समापन पर सामूहिक आरती में सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन में भक्तिभाव और उल्लास का वातावरण बना रहा।
सब तक एक्सप्रेस



