
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। रेलवे कुलियों की विभिन्न लंबित समस्याओं और मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव जॉय बनर्जी ने राष्ट्रीय कुली मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक राम सुरेश यादव, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विस्तार से विचार-विमर्श किया। बैठक में देशभर के रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत कुलियों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि भारतीय रेलवे में आधुनिक तकनीकों के उपयोग और प्लेटफार्मों पर बैटरी कार के माध्यम से यात्रियों व उनके सामान की ढुलाई के कारण कुलियों को काम बेहद कम मिल रहा है। इससे उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है और कई कुली परिवार के भरण-पोषण में असमर्थ हो गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए कुलियों ने सरकार से भारतीय रेलवे में समायोजन किए जाने की मांग रखी।
राष्ट्रीय महासचिव जॉय बनर्जी ने कहा कि रेलवे कुलियों की मांगें पूरी तरह जायज हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन मांगों को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के माध्यम से आगामी बजट सत्र में उठाया जाएगा और कुलियों के समायोजन के लिए पूरी मजबूती से प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पृथ्वीराज यादव भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रेलवे में समायोजन के मुद्दे को लेकर रेल मंत्री से समय लेकर एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही उनसे मुलाकात करेगा।
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर रेलवे कुलियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
— सब तक एक्सप्रेस



