
बड़ी खबर | परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल
सतीश पाण्डेय।सोनभद्र।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ओवरलोडिंग पर सख्ती के तहत परिवहन विभाग ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जिलों व संभागों में तैनात 18 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों (एआरटीओ) के तबादले किए गए हैं। इस क्रम में आलोक कुमार यादव को लखनऊ का आरटीओ नियुक्त किया गया है।
परिवहन विभाग के अनुसार, यह कार्रवाई लगातार मिल रही ओवरलोडिंग की शिकायतों और प्रवर्तन कार्यों में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए की गई है। विभाग का मानना है कि नए पदस्थापनों से ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण, राजस्व वृद्धि और सड़क सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।

सूत्रों के मुताबिक, जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, वे प्रशासनिक व प्रवर्तन दोनों ही शाखाओं से जुड़े हैं। नई तैनाती के साथ ही संबंधित जिलों में प्रवर्तन कार्यों की सख्त निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि ओवरलोडिंग को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और भविष्य में भी लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
सब तक एक्सप्रेस



