सीतापुर में अंतरजनपदीय 6 शातिर बैट्री चोर गिरफ्तार, 9 वारदातों का खुलासा
एसओजी, कमलापुर व रामकोट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, लाखों का माल और असलहे बरामद

सब तक एक्सप्रेस।
सीतापुर। जिले में बैट्री चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसओजी, कमलापुर और रामकोट पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरजनपदीय गैंग के 6 शातिर बैट्री चोरों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा की गई 9 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से करीब 90 हजार रुपये नकद, लगभग 4 लाख रुपये कीमत की 18 बैट्री सेल, बैट्री से निकाला गया रांगा और चूरा बरामद किया है। इसके अलावा 3 अवैध असलहे, कारतूस, 5 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त विभिन्न इलाकों में बैट्री चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। सभी आरोपियों को कमलापुर थाना क्षेत्र के गोन नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।



