
सतीश पाण्डेय।सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपालों के कार्य संचालन को सुगम बनाने के लिए पंचायत भवन परिसर में एक कक्ष के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस संबंध में आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2026-27 में प्रत्येक राजस्व लेखपाल हल्के के लिए पंचायत भवन परिसर में एक कक्ष के निर्माण की योजना प्रस्तावित है। शासन द्वारा जिलों से इस संबंध में दो बिंदुओं पर तत्काल जानकारी मांगी गई है।
पहला, पंचायत भवन परिसर में उपलब्ध स्थल की स्थिति क्या है।
दूसरा, ग्राम पंचायत और लेखपाल हल्के की सीमाएं एक समान न होने की स्थिति में मुख्यालय का निर्धारण किस प्रकार किया जाएगा।

राजस्व परिषद ने स्पष्ट किया है कि शासन के पत्र दिनांक 10 दिसंबर 2025 के अनुपालन में सभी जिलाधिकारी निर्धारित प्रारूप में मांगी गई सूचना गूगल शीट के माध्यम से तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि योजना को समयबद्ध रूप से लागू किया जा सके।
इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी और आम जनता को प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी मामलों व अन्य राजस्व सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।



