
शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने मंगलवार को ब्लॉक सिधौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अटरिया में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया, जहां सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध पाई गई। उन्होंने लेबर रूम रजिस्टर का भी अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने तथा लोगों को इसके लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को रात्रि में स्टाफ के ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि प्रसव के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही एएनएम और स्टाफ नर्स की संख्या बढ़ाकर 24 घंटे प्रसव सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
उन्होंने वैक्सीन एवं अन्य आवश्यक दवाओं को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा और निर्देशित किया कि परिसर में कहीं भी गंदगी न होने पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए।



