
सब तक एक्सप्रेस | फतेहपुर
संवाददाता: बृजेन्द्र मौर्य
खागा, फतेहपुर। शासन की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से तहसील खागा के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के संयुक्त नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
समाधान दिवस के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर नागरिकों को योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही आवेदन भी स्वीकार किए गए।
स्वास्थ्य विभाग से 25 दिव्यांग प्रमाण पत्र के आवेदन प्राप्त हुए। समाज कल्याण विभाग से 3 आवेदन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से 3 पेंशन व 4 सहायक उपकरण, स्वच्छ भारत मिशन से 2 आवेदन, तथा गोल्डन कार्ड के 5 केवाईसी आवेदन लिए गए। होम्योपैथिक विभाग द्वारा 50 लोगों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। जिला पूर्ति विभाग को 25 आवेदन (यूनिट बढ़ाने व नए राशन कार्ड) मिले, जबकि विद्युत विभाग से 5 शिकायतें (बिल संशोधन/मीटर) दर्ज की गईं। महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत निराश्रित महिला पेंशन एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से संबंधित स्टॉलों पर भी लोगों ने जानकारी प्राप्त की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, आवास, पेंशन, कृषि, सिंचाई, मनरेगा, उद्यान, चकबंदी, जिला पूर्ति सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 178 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 22 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही समाधान दिवस की असली कसौटी है। कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का पूरा लाभ सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने पुलिस से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी खागा, क्षेत्राधिकारी खागा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, खंड विकास अधिकारी सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद



