
सब तक एक्सप्रेस।
सीतापुर/सिधौली। सिधौली विकासखंड क्षेत्र में फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र के सहारे सरकारी नौकरी पाने का मामला अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। न्यायालय के आदेश पर कराई गई मेडिकल जांच में दिव्यांगता शून्य पाए जाने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
मामला सिधौली विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बनियानी से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि संबंधित कर्मचारी द्वारा फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल की गई थी। जब इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश प्रताप सिंह ने पूर्व में ही आरोपी को सेवा से बर्खास्त कर दिया था। अब पूरे मामले में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद कार्रवाई और तेज हो गई है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त करना गंभीर अपराध है और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।



