
सब तक एक्सप्रेस।
अज़ान खीरी। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ममरी–रोशन नगर मार्ग पर सोमवार रात बदमाशों ने एक पत्रकार को लूटने का प्रयास किया। इस दौरान पत्रकार डॉ. अविनाश वर्मा किसी तरह बाइक की गति बढ़ाकर बच निकलने में सफल रहे, लेकिन उनके पीछे आ रहे मेडिकल व्यवसाई को बदमाशों ने निशाना बना लिया।
जानकारी के अनुसार पत्रकार डॉ. अविनाश वर्मा रोजाना की तरह सोमवार को गोला स्थित अपने प्रेस कार्यालय गए हुए थे। कार्यालय का कार्य निपटाकर वह देर शाम करीब 8 बजे अपने घर रोशन नगर लौट रहे थे। इसी दौरान ममरी–रोशन नगर मार्ग पर घात लगाए बदमाशों ने अचानक उन पर डंडे से हमला कर दिया। हमले के बावजूद डॉ. वर्मा ने सतर्कता दिखाते हुए बाइक की स्पीड बढ़ाई और मौके से निकलकर अपनी जान बचाई।
इसके कुछ ही देर बाद बदमाशों ने पीछे से आ रहे मेडिकल व्यवसाई आशीष अग्निहोत्री को रोक लिया और उनसे करीब 10 हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।



