
सब तक एक्सप्रेस। संवाददाता, बृजेन्द्र मौर्य।
फतेहपुर। जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए शराब माफिया राकेश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह की करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली है। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत यह कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान अवैध शराब कारोबार से अर्जित कुल 3 करोड़ 82 लाख 11 हजार 900 रुपये मूल्य की संपत्तियों को कुर्क किया गया। इनमें भट्ठा और कई कीमती खाली जमीनें शामिल हैं। प्रशासनिक टीम ने मौके पर कुर्की के बोर्ड लगाए और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे क्षेत्र में मुनादी कराई।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई से मीरमऊ गांव और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा कि अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पूरा मामला मलवां थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव का है, जहां लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। प्रशासन की इस कार्रवाई को जिले में अपराध और माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।



