इंदौर जैसी घटना न दोहराई जाए, नगर परिषद अलर्ट मोड पर
नौरोजाबाद में जल जीवन मिशन की टीम ने स्कूलों व वार्डों में की पेयजल की जांच

राहुल शीतलानी, ब्यूरो चीफ – उमरिया / सब तक एक्सप्रेस:
नौरोजाबाद। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हाल ही में दूषित पेयजल से जुड़ी घटना को देखते हुए नगर परिषद नौरोजाबाद पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल के आदेशानुसार तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिव प्रकाश धुर्वे के निर्देशन में नगर परिषद द्वारा व्यापक स्तर पर पेयजल जांच अभियान चलाया जा रहा है।
नगर परिषद के इंजीनियर शिवराम हिटपाचे के नेतृत्व में जल जीवन मिशन की जल विशेषज्ञ टीम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज कुमार मंगलम हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध पेयजल की जांच की गई। साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी पीने के लिए जागरूक भी किया गया।
टीम ने नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में जाकर भी पानी के सैंपल की जांच की और नागरिकों को दूषित पानी से होने वाली बीमारियों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी।
इस अभियान में मुख्य रूप से नगर परिषद इंजीनियर शिवराम हिटपाचे, वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद सुभाष नारायण सिंह तथा जल जीवन मिशन की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
नगर परिषद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नागरिकों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और पेयजल की गुणवत्ता पर लगातार निगरानी रखी जाएगी, ताकि इंदौर जैसी कोई अप्रिय घटना न हो सके।



