उमरियाटॉप न्यूजबड़ी खबरभोपालमध्य प्रदेश

पाली में अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा, होटल-ढाबों पर रात में छापा

बीनस होटल में अवैध शराब पिलाते पकड़े गए संचालक, आबकारी एक्ट में केस दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट – राहुल शीतलानी, उमरिया
सब तक एक्सप्रेस
पाली नगर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्त अभियान शुरू कर दिया है। नगर निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अघोषित बस स्टैंड क्षेत्र के होटल-ढाबों पर रात के समय औचक जांच की।
इस दौरान पुलिस ने बीनस होटल और महंता ढाबा की गहन तलाशी ली। जांच में बीनस होटल में ग्राहकों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिलाने का मामला सामने आया। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए होटल संचालक के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) और 36 के तहत प्रकरण दर्ज किया।


कार्रवाई में उप निरीक्षक बीरेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक महेश मिश्रा, आरक्षक अजीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां कानून के साथ-साथ सामाजिक माहौल को भी खराब करती हैं, इसलिए इनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
वहीं गुरुनानक होटल और महंता ढाबा में भी काउंटर, रसोईघर, बैठने की व्यवस्था और दस्तावेजों की जांच की गई। यहां कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली, लेकिन संचालकों को नियमों का पालन करने की कड़ी चेतावनी दी गई।


पाली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे औचक अभियान जारी रहेंगे और किसी भी होटल या ढाबे में अवैध शराब पिलाने या नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद होटल-ढाबा संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही, जबकि आम नागरिकों ने इसे शहर की सुरक्षा और अनुशासन के लिए जरूरी कदम बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!