
ब्यूरो रिपोर्ट – राहुल शीतलानी
सब तक एक्सप्रेस
उमरिया जिले में सहकारी बैंक परिसर के अंदर दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। धान उपार्जन की राशि निकालने आए 82 वर्षीय किसान मनबोध साहू से अज्ञात चोर ने 40 हजार रुपये से भरा थैला चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग किसान बैंक के काउंटर पर जानकारी ले रहे थे, इसी दौरान चोर ने मौके का फायदा उठाकर उनका थैला उठाया और तेजी से बाहर निकल गया। घटना की जानकारी मिलते ही बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। राहत की बात यह रही कि बैंक में लगे CCTV कैमरों में आरोपी साफ तौर पर कैद हो गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि बैंक परिसर भी सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक, खासकर बुजुर्ग कैसे सुरक्षित रहेंगे। बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और बैंक प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।



