सीतापुर: सीएचसी ऐलिया का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, कई अधिकारियों का वेतन रोका
व्यवस्थाओं में खामियों पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पर कार्रवाई, डॉक्टर की गैरहाजिरी पर एक दिन का वेतन काटा गया

विशेष संवाददाता: शैलेन्द्र यादव
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आने पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी सुधीर पाण्डेय से चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी ली। वार्ड में बेडशीट गंदी और सही तरीके से न बिछी होने तथा पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन न होने पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के आदेश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जब तक व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त न हो जाएं, तब तक वेतन आहरित न किया जाए।
चिकित्सक कुमार गौड़ की अनुपस्थिति पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने मातृ सुरक्षा केंद्र पहुंचकर विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण किया तथा लेबर रूम रजिस्टर की भी जांच की।
जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टाफ नर्स और एएनएम को गांव-गांव संपर्क कर टीकाकरण अभियान को मजबूत करने को कहा।

रेफरल रजिस्टर के निरीक्षण में कमियां पाए जाने, एनीमिया मरीजों के समुचित इलाज में लापरवाही तथा रजिस्टरों के रख-रखाव में गड़बड़ी पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। इस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सुधीर पाण्डेय के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने तथा स्टाफ नर्स पूजा यादव और ज्योति अवस्थी का 15-15 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
महिला वार्ड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने टीकाकरण और मरीजों को मिलने वाले भोजन की व्यवस्था की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



