उत्तर प्रदेशसीतापुर

मिश्रिख उपचुनाव : भाजपा की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न, ऐतिहासिक जीत का संकल्प

सीतापुर (सब तक एक्सप्रेस)। मिश्रिख नगर पालिका परिषद उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। उपचुनाव की रणनीति तय करने के लिए भाजपा के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की।

मुख्य अतिथि कमलेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “यह समय सनातन के सम्मान और विकास का है।” उन्होंने पूर्ववर्ती सपा, बसपा और कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने कभी सनातन संस्कृति को प्राथमिकता नहीं दी। मिश्रा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता तन-मन-धन से जुटकर मिश्रिख उपचुनाव को ऐतिहासिक विजय में बदलें और नैमिष क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएं।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रत्येक वार्ड में जाकर गणमान्य नागरिकों से संवाद करें और भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन का वातावरण तैयार करें। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसका सभी पदाधिकारी अनुशासनपूर्वक पालन करें।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि “अब समय बहुत कम है, सभी कार्यकर्ता अपने दायित्वों को समझें और पार्टी की रणनीति के अनुरूप कार्य करें, जिससे भाजपा इस उपचुनाव में भारी बहुमत से विजयी हो।” उन्होंने यह भी कहा कि नैमिष क्षेत्र धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, यहां की नगर पालिका परिषद पूरे देश की नजरों में रहती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि “एक भी घर ऐसा न छूटे, जहां भाजपा कार्यकर्ता आशीर्वाद लेने न पहुंचे।”

इस बैठक में मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, भाजपा प्रत्याशी सीमा भार्गव, अजय भार्गव, मुनेंद्र अवस्थी, भंवर सिंह, जितेंद्र अवस्थी, संजीव गुप्ता, रोहित सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने विचार रखे और चुनाव को लेकर उत्साह एवं प्रतिबद्धता दिखाई।

रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button