
रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस, डीग
डीग। बरसात के मौसम में कुम्हेर कोर्ट परिसर में जलभराव और कीचड़ से हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय अधिवक्ताओं ने आवाज़ उठाई है। बार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद फौजदार ने जिला कलेक्टर उत्सव कौशल से कोर्ट परिसर को पक्का कराने की मांग की है।
प्रमोद फौजदार ने बताया कि कोर्ट परिसर में एसीजेएम, एडीजे, उपखंड अधिकारी और तहसील कार्यालय मौजूद हैं, जिस कारण यहां आम जनता और वकीलों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन बारिश के दिनों में परिसर में पानी भर जाता है और कीचड़ फैल जाता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पूर्व अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द परिसर को पक्का करवाया जाए, ताकि लोगों को बारिश में परेशानी न हो और न्यायिक कार्य बाधित न हों।