
रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस संवाददाता
जयपुर के जगतपुरा रोड स्थित खो नागोरियान क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक मकान मालिक द्वारा बिना किसी अनुमति के मकान और दुकान का निर्माण किया जा रहा है।
यह क्षेत्र ग्रीन बेल्ट में आता है, जहां किसी भी तरह का निर्माण JDA और नगर निगम की अनुमति के बिना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद निर्माण कार्य खुलेआम जारी है, और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय नागरिकों ने इस मामले की शिकायत नगर निगम और JDA अधिकारियों से की, लेकिन अभी तक न तो निरीक्षण हुआ और न ही निर्माण रोका गया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन की यह चुप्पी नियमों की खुलेआम अनदेखी और मिलीभगत की ओर इशारा करती है।
लोगों ने सवाल उठाया है कि जब यह क्षेत्र ग्रीन बेल्ट में आता है, तो मकान और दुकान जैसे स्थायी निर्माण किस आधार पर हो रहे हैं?
मकान मालिक बेखौफ होकर निर्माण करवा रहा है, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि JDA और नगर निगम के अधिकारी ऐसे अवैध निर्माण कार्यों पर कब तक लगाम लगाते हैं, या फिर यह मामला भी सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह जाएगा।