ग्रामीण समस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

घोरावल (सोनभद्र)। सब तक एक्सप्रेस।
विकास खंड घोरावल के विभिन्न ग्राम पंचायतों में व्याप्त जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के जिला सचिव मोहम्मद सेराज हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि ओड़हथा, खैरा, जमगांई, पिपरी नंबर एक, ढुटेर सहित लगभग सभी ग्राम पंचायतों में नाली निर्माण, खड़ंजा मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता, हैण्डपम्पों की खराबी, जल निकासी, सफाई व्यवस्था, पौधरोपण, तालाबों का सुंदरीकरण और श्रमिकों की बकाया मजदूरी जैसी गंभीर समस्याएं लगातार बनी हुई हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासनिक उदासीनता के कारण इनका समाधान नहीं हो पा रहा है।
इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि ग्राम पंचायतों में समय से खुली बैठकें आयोजित नहीं हो रही हैं, जिससे जनता की शिकायतें और समस्याएं जिम्मेदारों तक पहुंच ही नहीं पा रही हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में मोहम्मद सेराज हुसैन के साथ सत्यम प्रकाश मिश्रा, संतोष कुमार नागर, रामरूप शुक्ला, मोहन बियार, आफताब आलम और श्याम सुंदर चौधरी सहित कई स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस, सोनभद्र ब्यूरो