ग्रामवासी दादा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, वक्ताओं ने किए उनके योगदान को याद

रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस, सोनभद्र
सोनभद्र। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार पं. ब्रजभूषण मिश्र ‘ग्रामवासी’ जी की 30वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को चोपन के सोन नदी तट स्थित ग्रामवासी सेवा आश्रम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और साहित्यप्रेमियों ने हिस्सा लिया और ग्रामवासी दादा के जीवन व योगदान को याद किया।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश शरण मिश्र ने कहा, “ग्रामवासी दादा का जीवन देशभक्ति, समाज सेवा और पत्रकारिता को समर्पित था। उन्होंने गांधीवादी विचारों को आत्मसात करते हुए हमेशा शोषितों, पीड़ितों और वंचितों के लिए संघर्ष किया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता नशा मुक्ति अभियान के सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार पांडेय ने की, जबकि संचालन ग्रामवासी सेवा आश्रम के संयोजक राजेश अग्रहरि ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि के साथ हुई।
इस अवसर पर कवि दिवाकर दिवेदी ‘मेघ विजयगढ़ी’ ने ग्रामवासी दादा को समर्पित कविता सुनाकर माहौल को भावुक कर दिया। पत्रकार संजीव श्रीवास्तव ने दादा जी को समाज के लिए समर्पित महान व्यक्तित्व बताया, वहीं जनार्दन बैसवार ने कहा कि “दादा जी जैसा कार्य इस क्षेत्र में कोई दूसरा नहीं कर सका।”
कार्यक्रम में पत्रकार संतोष मिश्र, संदीप जायसवाल, राजीव पांडेय, रमेश शर्मा, विभा पटेल, महेंद्र केशरी, मनमोहन निषाद, जितेंद्र पासवान समेत कई लोगों ने दादा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें भारत मां का सच्चा सपूत बताया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में अखिलेश कुमार पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए दादा जी के पाँच सूत्रों को जीवन में अपनाने की अपील की। उन्होंने दादा की पुत्री शुभाषा मिश्रा के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह उनके आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।