
फतहनगर (उदयपुर)। रिपोर्ट – भुवनेश आमेटा, सब तक एक्सप्रेस
विद्या निकेतन विद्यालय, फतहनगर में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें फतहनगर संकुल के विभिन्न विद्यालयों से आए बालक-बालिकाओं ने कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल जैसे खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और ध्वजारोहण के साथ की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में चंदेसरा विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाशचंद्र जीनगर उपस्थित रहे। संकुल प्रमुख सुरेश चंद्र आमेटा ने बच्चों को अनुशासन व खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी।
खेल प्रतियोगिताओं के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे:
🔹 कबड्डी (किशोर एवं बाल वर्ग) – फतहनगर विजेता, मावली उपविजेता
🔹 खो-खो (किशोर वर्ग) – फतहनगर विजेता
🔹 खो-खो (बाल वर्ग) – सनवाड़ प्रथम, फतहनगर द्वितीय
🔹 वॉलीबॉल (किशोर वर्ग) – फतहनगर विजेता
🔹 वॉलीबॉल (बाल वर्ग) – मावली विजेता, फतहनगर उपविजेता
सभी खेलों का संचालन शारीरिक शिक्षा प्रभारी भगवती लाल मेनारिया की देखरेख में संपन्न हुआ। समारोह का समापन प्रधानाध्यापक तुलसीराम लोहार द्वारा ध्वज अवतरण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।
प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राएं अब जिला स्तरीय मुकाबलों में भाग लेंगे।