सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस प्रतियोगिता का रोमांचक समापन
विजेताओं को मुख्य अतिथि डॉ. इशिता मेहरोत्रा ने किया सम्मानित

सीतापुर। रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस
दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों और शहरों के कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और शानदार खेल प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीतापुर शिक्षा संस्थान की उपाध्यक्षा डॉ. इशिता मेहरोत्रा ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों में भागीदारी न सिर्फ शारीरिक क्षमता बढ़ाती है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करती है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर की प्रो वाइस चेयरपर्सन तनुश्री मेहरोत्रा, सीबीएसई ऑब्जर्वर रविंद्र सिंह, और दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आर. के. सिंह मौजूद रहे।
विजेताओं की सूची
- अंडर 14 (बालिका वर्ग) – डीपीएस कल्याणपुर
- अंडर 14 (बालक वर्ग) – सेठ एमआर जयपुरिया गोयल कैंपस, लखनऊ
- अंडर 17 (बालिका वर्ग) – डीपीएस रक्षाखंड, एल्डेको, लखनऊ
- अंडर 17 (बालक वर्ग) – सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना
- अंडर 19 (बालिका वर्ग) – रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल, लखनऊ
- अंडर 19 (बालक वर्ग) – कुन्न्स्काप्सकोलन स्कूल, लखनऊ
मुख्य अतिथि ने विजयी टीमों और खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।