
राजसमंद/भीम। रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस
धारा 370 हटाए जाने की वर्षगांठ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भीम के कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर पहुंचे और ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति का संदेश दिया।
संघ के योगेंद्र सोलंकी ने बताया कि 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा धारा 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में हालात सामान्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब वहां विकास और शांति का माहौल है।
कश्मीर प्रवास के दौरान संघ कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर धारा 370 हटने के बाद आए बदलावों पर चर्चा की और उन्हें इस ऐतिहासिक निर्णय की बधाई दी।
लाल चौक पर ध्वजारोहण के समय भारत माता के जयघोष से माहौल गूंज उठा। इस अवसर पर योगेंद्र सोलंकी, डूंगर सिंह, कैलाश दास महाराज, लोकेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रकाश कुमार, नरपत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।