उत्तर प्रदेशपर्यावरणसोनभद्र

रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों को पौधा उपहार देकर दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

"पेड़ हैं तो प्राण हैं" अभियान को मिला नया सम्बल

 सब तक एक्सप्रेस विशेष रिपोर्ट

सोनभद्र | विधानसभा 401 | 9 अगस्त 2025

रक्षाबंधन के पावन पर्व को इस बार सोनभद्र की बहनों ने एक नई सामाजिक दिशा दी। विधानसभा 401 के विभिन्न क्षेत्रों में बहनों ने अपने भाइयों को राखी बाँधने के बाद उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए और उनसे “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने बताया —

“यह सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि बहनों के स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। यह संकल्प है कि प्रदूषण के विरुद्ध लड़ाई में हर भाई अपनी बहन के स्नेह को सुरक्षित रखने के लिए पौधे की रक्षा करेगा।”

बहनों ने भी भावुक संदेश देते हुए भाइयों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ और उनका संरक्षण करें, क्योंकि यही हमारे क्षेत्र की वायु को शुद्ध कर सकते हैं। इस अवसर पर आसू त्रिपाठी, निशू मिश्रा, रागिनी सोनकर, अपर्णा सोनी और विजया भारती ने संकल्पपूर्वक पौधे भेंट किए और कहा —

“हम अपने भाइयों के हौसले को रुकने नहीं देंगे। यह पौधा हमारे रिश्ते का पर्यावरणीय प्रतीक है।”

संदीप मिश्रा ने सभी बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे अपने क्षेत्र और परिवार के वातावरण को शुद्ध करके ही चैन की सांस लेंगे।

“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान इस तरह रक्षाबंधन के अवसर पर एक भावनात्मक और सामाजिक आंदोलन में तब्दील हो गया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और भाई-बहन के रिश्ते की मिठास का सुंदर संगम देखने को मिला।

📍 सब तक एक्सप्रेस — सोनभद्र


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button