विधानसभा में मीडिया कवरेज सुविधाएं होंगी बेहतर, पत्रकारों की मांग पर प्रमुख सचिव ने दी सहमति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह के नेतृत्व में शनिवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सत्र के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को कवरेज में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया और मीडिया को बाइट देने के लिए स्थायी पोडियम, स्टैंडी और रेड कार्पेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी।
प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने इस प्रस्ताव पर तत्काल सहमति जताते हुए स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि माननीय विधानसभा अध्यक्ष से वार्ता कर सत्र के दौरान इसकी घोषणा कराई जाएगी, ताकि सभी सदस्य मीडिया सेंटर के पास बने पोडियम का उपयोग कर सकें। यह कदम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा।
भारत सिंह ने सत्र पास जारी करने में आ रही कठिनाइयों का मुद्दा भी उठाया। इस पर प्रमुख सचिव ने बताया कि सचिवालय प्रशासन अब पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जारी करेगा। इस मानसून सत्र से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।
यह फैसला विधानसभा कवरेज को न केवल सुगम बनाएगा, बल्कि मीडिया और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर संवाद का अवसर भी प्रदान करेगा।