उमरियाटॉप न्यूजमध्य प्रदेश

बांधवगढ़ के जंगल में मिला रहस्यमयी शव, वन्यजीव प्रेमियों में चिंता

उमरिया ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के पनपथा बफर अंतर्गत सलखनिया बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 601 में रविवार को गश्ती दल ने घोघरा नाला के पास एक मृत वन्य प्राणी का शव बरामद किया। शव सड़ी-गली अवस्था में होने के कारण उसकी प्रजाति, लिंग और उम्र का तत्काल पता नहीं चल सका। अनुमान है कि मौत करीब 4-5 दिन पूर्व हुई होगी।

सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन ने निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई शुरू की। डॉग स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर की मदद से क्षेत्र की गहन सर्चिंग की गई, ताकि संघर्ष या अन्य सुरागों के निशान मिल सकें। अगले दिन, 10 अगस्त को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने विधिवत पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के अनुसार मृत वन्य प्राणी के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। विषरा सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

इस मामले में वन अपराध क्रमांक 7450/05 दर्ज कर पार्क टीम विवेचना में जुटी है। फील्ड डायरेक्टर डॉ. अनुपम सहाय ने कहा, “यह हमारे लिए एक जांच नहीं, बल्कि जंगल के जीवन से जुड़ा संवेदनशील मामला है। तथ्यों पर आधारित निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वन्यजीव हमारे परिवार का हिस्सा हैं और उनकी असमय मौत हम सभी के लिए पीड़ादायक है।”

कार्यवाही के दौरान उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व, एनटीसीए के प्रतिनिधि, वेटरनरी डॉक्टर, सहायक संचालक पनपथा, रेंज अधिकारी और फील्ड स्टाफ मौजूद रहे। यह रहस्यमयी घटना न केवल वन विभाग, बल्कि वन्यजीव संरक्षण से जुड़े लोगों के बीच भी उत्सुकता और चिंता का विषय बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button