हजरतगंज में स्वदेशी संकल्प यात्रा, विदेशी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान

लखनऊ। स्वदेशी जागरण मंच, लखनऊ के आह्वान पर स्वदेशी सुरक्षा स्वावलंबन अभियान के तहत सोमवार को राजधानी के मुख्य बाजार हजरतगंज में स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाली गई। इस दौरान विदेशी कंपनियों के विरोध में बाटा और अमेरिकी बर्गर कंपनी के शोरूम पर प्रदर्शन किया गया।
क्षेत्र संयोजक अनुपम श्रीवास्तव ने विदेशी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान करते हुए कहा कि देश की आर्थिक स्वावलंबन के लिए स्वदेशी अपनाना आवश्यक है। प्रांत संयोजक अमित सिंह ने लोगों को दैनिक प्रयोग की वस्तुओं में स्वदेशी ब्रांड को प्राथमिकता देने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर देशी और विदेशी वस्तुओं की सूची भी बांटी गई।
प्रदर्शन में समर्थ नारी – समर्थ भारत संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा सिन्हा ने अपनी टीम के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक कुलदीप खरे, सह संयोजक डॉ. अनूप श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, शिवम दुबे, उत्तर जिला संयोजक आशीष शर्मा, प्रांत प्रचार प्रमुख आनंद दीक्षित, सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय उपाध्याय, प्रांत महिला सह-समन्वयक सुप्रिया, महिला प्रमुख सोनी सिंह, स्वावलंबी भारत अभियान की सह समन्वयक पुनीता भटनागर, प्रांत वरिष्ठ आयाम प्रमुख विजय गुलाटी, प्रांत युवा प्रमुख किशन सिंह, पवन सिंह, देव नारायण तिवारी, कुलश्रेष्ठ, सक्सेना समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।