
जयपुर। नगर निगम हेरिटेज जयपुर मुख्यालय में मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और साफ निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था सालभर प्राथमिकता पर रहे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण की तरह पूरे वर्ष युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए और शहर में कहीं भी कचरे का ढेर न बनने पाए। कचरा फेंकने वालों पर सख्त चालान और दुकानों के बाहर डस्टबिन नहीं होने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
शासन सचिव ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देशित किया कि अब कोई भी पट्टा ऑफलाइन जारी न हो, सभी फाइलें तुरंत ऑनलाइन की जाएं और सरकारी जमीन पर पट्टा कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
आवारा पशुओं के नियंत्रण पर भी गंभीरता से काम करने को कहा गया। खासतौर पर परकोटे क्षेत्र में बेसहारा गायों और अवैध डेयरियों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत शिकायत, सफाई और अस्थाई अतिक्रमण मामलों में त्वरित कार्रवाई करने को कहा।
बैठक से पहले आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने शासन सचिव का स्वागत किया और निगम के कार्यों की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव, सभी जोन उपायुक्त, शाखा प्रभारी, अभियंता अधिकारी और स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित रहे।