जयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

चारदीवारी क्षेत्र में निगम की मिलीभगत से हेरिटेज परकोटे की विरासत पर संकट

जयपुर, 11 अगस्त 2025 | संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस

चारदीवारी क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के नाम पर नगर निगम हेरिटेज की मिलीभगत के आरोप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आदर्श नगर जोन उपायुक्त युगांतर शर्मा द्वारा 8 अगस्त 2025 को की गई कार्रवाई को स्थानीय लोग सिर्फ “दिखावटी” बता रहे हैं।

आरोप है कि गोवर्धन पुरी, गलता रोड स्थित भवन संख्या D-107 और D-108 को सरकारी संपत्ति पर निर्माण बताते हुए सीज किया गया, लेकिन इसके पास ही स्थित भवन संख्या 123, 124 और 128 पर बने पांच मंजिला अवैध व्यावसायिक निर्माण को नजरअंदाज कर दिया गया, जबकि इन निर्माणों की शिकायत निगम, आयुक्त, महापौर और सतर्कता विभाग तक दर्ज थी।

इसी तरह मोहनबाड़ी, गलता रोड पर बिना अनुमति नौ दुकानों के निर्माण और सूरजपोल बाजार में आदर्श ज्ञान पब्लिक स्कूल के पास आवासीय भवन तोड़कर व्यावसायिक निर्माण किए जाने को भी कार्रवाई से अछूता रखा गया।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह स्पष्ट उदाहरण है कि निगम प्रशासन चुनिंदा कार्रवाई कर रहा है और कुछ निर्माणों पर “मेहरबानी” दिखा रहा है, जबकि हेरिटेज परकोटे की ऐतिहासिक पहचान लगातार खतरे में है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button