
✍ संवाददाता : राकेश जैन
उदयपुर ब्यूरो। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशन में पुलिस थाना कुराबड़ परिसर में बच्चों से संबंधित अपराधों और उनकी सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला संवाद समिति (NALSA) के सदस्य सौरभ गुप्ता ने किया।
थाना अधिकारी प्रभु लाल मीणा ने बच्चों के मामलों में धारा 137 के अंतर्गत की गई कार्यवाही और कार्यप्रणाली की जानकारी दी। वहीं चाइल्डलाइन उदयपुर के कॉर्डिनेटर नवनीत आदित्य औदीच्य ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यों और पुलिस के सहयोग से कुराबड़ क्षेत्र में किए गए जागरूकता अभियानों पर विस्तार से जानकारी दी।
सौरभ गुप्ता ने साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा पर पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया तथा आमजन को जागरूक करने पर बल दिया। उन्होंने बीट अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी क्षेत्र में बच्चों के साथ अपराध या संदेहास्पद गतिविधि सामने आए तो बच्चों के सर्वोहित में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सुखदेव, एएसआई जगाराम, बीट अधिकारी, हेड कांस्टेबल और थाना स्टाफ मौजूद रहे।