इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस रहा खास, सेना ने भेंट किया गौरवशाली टी-55 टैंक

प्रयागराज, संवाददाता।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इवि) के लिए 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार बेहद खास रहा। समारोह का मुख्य आकर्षण रहा भारतीय सेना का ऐतिहासिक टी-55 टैंक, जिसे विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में स्थापित किया गया। यह टैंक भारतीय सेना ने विश्वविद्यालय को उपहारस्वरूप प्रदान किया है।
टी-55 टैंक भारतीय थल सेना में 1960 के दशक के अंत में शामिल हुआ था और 1971 के भारत-पाक युद्ध में इसने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। यह टैंक न केवल युद्ध का गवाह है बल्कि देश की सीमाओं की रक्षा में अपनी वीरता का परिचय भी दे चुका है।
कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि यह टैंक आने वाली पीढ़ियों को भारत की वीरता और बलिदान की याद दिलाएगा। उन्होंने इसे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि यह केवल सैन्य धरोहर ही नहीं, बल्कि साहस और कर्तव्यनिष्ठा का जीवंत उदाहरण है।
ध्वजारोहण के अवसर पर कुलपति ने विद्यार्थियों से सृजनात्मकता और नवाचार के जरिए देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अपनी नवाचार क्षमता से ही भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया। डीन कॉलेज डेवलपमेंट प्रोफेसर एनके शुक्ल, विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर एसआई रिजवी समेत अन्य शिक्षकों और अधिकारियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।