१२१ राजनैतिक दलों पर निर्वाचन आयोग की गाज, नोटिस जारी

शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो
सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। लोकतांत्रिक व्यवस्था में पारदर्शिता और सक्रियता बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग लगातार कदम उठाता रहा है। इसी कड़ी में आयोग ने उत्तर प्रदेश के कुल १२१ पंजीकृत राजनैतिक दलों को नोटिस जारी किया है। इन दलों में से एक कल्याणवादी पार्टी भी शामिल है, जो सीतापुर में पंजीकृत है।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जानकारी दी कि इन दलों पर कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि इन्होंने वर्ष २०१९ से २०२५ तक किसी भी चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। न तो विधानसभा और न ही लोकसभा चुनाव में इन दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे। निर्वाचन आयोग का मानना है कि पंजीकृत होने के बावजूद चुनावी प्रक्रिया से दूरी बनाना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
आयोग ने सभी संबंधित दलों को २१ अगस्त तक अपना जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यदि निर्धारित समय सीमा तक कोई जवाब नहीं मिलता है तो आयोग ऐसे दलों को राजनैतिक दलों की सूची से हटाने की कार्यवाही करेगा।
सूत्रों के अनुसार, राज्य में कई ऐसे छोटे-बड़े दल पंजीकृत हैं जो केवल औपचारिकता निभाते हैं लेकिन चुनाव में सक्रियता नहीं दिखाते। आयोग की यह सख्ती भविष्य में ऐसे निष्क्रिय दलों पर नकेल कसने के रूप में देखी जा रही है।
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम उन दलों के लिए चेतावनी है जो केवल पंजीकरण के नाम पर बने रहते हैं और जनता के बीच कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं करते। वहीं, सक्रिय दलों को यह संदेश भी दिया गया है कि लोकतंत्र में बने रहने के लिए सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है।