पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती। संवाददाता वासुदेव यादव
थाना हरैया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को महूघाट चौराहे के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामान, मोबाइल फोन और नकदी बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई। मकान पर दबिश के दौरान गेट पर मौजूद युवक राहुल यादव पुत्र रामशंकर यादव (निवासी वाल्टरगंज, बस्ती) मिला। पूछताछ में उसने बताया कि मकान अनिल वर्मा का है, जिसे ₹20,000 प्रतिमाह किराए पर लेकर देह व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। तलाशी के दौरान मकान के भीतर दो अलग-अलग कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।
पुलिस को वहां से दो मोबाइल, ₹1,170 नगद, महिलाओं के कपड़े और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि इस रैकेट का संचालन राहुल यादव करता है, जो बाहर से युवतियों को बुलाकर ग्राहकों से ₹200 से ₹2000 तक वसूलता था और हर महीने 50-60 हजार रुपये तक की कमाई करता था।
पुलिस ने राहुल यादव के साथ-साथ मुकेश शर्मा पुत्र रामविलास और मिथुन गौतम पुत्र रामकुमार को भी गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह समेत हेड कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल शामिल रहे।