उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजब्रेकिंग न्यूजलखनऊ
यूरिया घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, तीन जिला कृषि अधिकारी निलंबित

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने यूरिया घोटाले पर सख्त रुख अपनाते हुए सीतापुर, बलरामपुर और श्रावस्ती के जिला कृषि अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही दस अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
श्रावस्ती जिले से प्रकाश व अशोक प्रसाद मिश्रा को निलंबित किया गया है। कृषि मंत्री ने स्पष्ट कहा कि किसानों से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही या भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई के बाद कृषि विभाग के अन्य जिलों के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। सरकार ने संदेश दिया है कि किसानों के हक से जुड़ी योजनाओं में गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत सख्त कार्रवाई होगी।