नौरोजाबाद क्षेत्र में भी रेत माफिया पर कब होगी कार्रवाई?
घुनघुटी क्षेत्र की तरह अब नौरोजाबाद में कार्रवाई की चर्चा तेज

रिपोर्ट – उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर चर्चाएं लगातार गर्म हैं। सूत्रों की मानें तो नौरोजाबाद क्षेत्र के आसपास के गांवों में खुलेआम रेत माफिया सक्रिय हैं, जो रात-दिन ट्रैक्टर और डंपरों के जरिए रेत की निकासी कर रहे हैं।
हाल ही में प्रशासन ने घुनघुटी क्षेत्र में रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर कड़ा संदेश दिया था। अब स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या नौरोजाबाद क्षेत्र में भी वैसी ही कार्रवाई होगी या माफियाओं को खुली छूट दी जाएगी?
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रेत खनन से जहां पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, वहीं नदी-नालों का स्वरूप भी बिगड़ रहा है। लगातार ट्रकों की आवाजाही से ग्रामीण सड़कों की हालत खराब हो गई है और हादसों की आशंका बढ़ गई है।
लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नौरोजाबाद क्षेत्र में सक्रिय रेत माफियाओं पर भी सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में कानून का शासन कायम रहे और प्राकृतिक संसाधनों की लूट रोकी जा सके।