एनसीएल मुख्यालय का होगा घेराव, विस्थापितों ने दी चेतावनी
“याचना नहीं, अब रण होगा” नारे के साथ मैदान में उतरे विस्थापित

सिंगरौली ब्यूरो / सब तक एक्सप्रेस
सिंगरौली। मोरवा विस्थापन के क्रम में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा अपनाई जा रही मनमानी और भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ विस्थापितों का गुस्सा उबाल पर है। विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले 28 अगस्त 2025, दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे से एनसीएल मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।
विस्थापित समिति का आरोप है कि एनसीएल प्रबंधन न्यायोचित मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रहा है और विस्थापितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। समिति ने साफ कहा है कि अब “याचना नहीं, रण होगा” और हर कीमत पर अधिकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी।
विस्थापितों ने अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन स्थल पर पहुंचने की अपील की है ताकि प्रबंधन पर दबाव बनाया जा सके। उनका कहना है कि “हम लड़ेंगे और अवश्य जीतेंगे”।
समिति ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।
📞 संपर्क : सिंगरौली विस्थापित संघर्ष समिति
मोबाइल : 7000416153, 7999481564, 9926474944, 9340183923