उत्तर प्रदेशसीतापुर

सीडीओ ने किया एलिया विकास खंड का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई फटकार

शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो

सीतापुर। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सीतापुर ने एलिया विकास खंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई।

निरीक्षण में पाया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्य के मुकाबले अब तक बहुत कम प्रगति हुई है। 225 समूहों के CCL पत्रावली में से केवल 86 ही बैंकों को भेजी गईं और उनमें से मात्र 18 ही स्वीकृत हो पाईं। इस पर सीडीओ ने सहायक विकास अधिकारी को एक सप्ताह में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही जिन बैंकों ने सहयोग नहीं किया, उनके खिलाफ समीक्षा कराने का आदेश बीडीओ को दिया गया।

मनरेगा योजना की समीक्षा में सीडीओ ने निर्देश दिया कि कार्यस्थलों पर NMMS का कड़ाई से पालन हो और श्रमिकों को समय पर काम उपलब्ध कराया जाए। ग्राम विकास अधिकारियों की सेवा पुस्तिका अपडेट न करने पर स्थापना लिपिक को फटकार लगाते हुए दो दिन में सुधार के निर्देश दिए गए।

RRC केंद्रों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए गति लाने के आदेश दिए गए। भ्रमण पंजिका में डेढ़ महीने से एंट्री न होने पर भी आपत्ति जताई गई और बीडीओ को रोजाना अवलोकन करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत रामपुर नयागांव के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने गौशाला का जायजा लिया। कुल 324 पशु संरक्षित पाए गए, लेकिन एयर टैगिंग अधूरी थी। इस पर नाराजगी जताते हुए 2 दिन में 100% एयर टैगिंग पूरी करने को कहा गया। साथ ही पशुओं के लिए पर्याप्त हरा चारा और चुनी-चोकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गौशाला से महिला स्वयं सहायता समूहों को जोड़ने पर भी जोर दिया गया।

पंचायत सचिवालय में निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर खराब मिलने पर सीडीओ ने तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। वहीं पंचायत भवन में टहल रहे छोटे बच्चों को देखकर ग्राम प्रधान को उन्हें स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।

सीडीओ ने स्पष्ट किया कि बरसात के मौसम को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को 24×7 अलर्ट रहना होगा। पशु चिकित्साधिकारी को भी हर दो दिन में एक बार भ्रमण करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button