धंधरौल बांध के सभी फाटक खोले गए, निचले इलाकों में अलर्ट जारी

सब तक एक्सप्रेस संवाददाता | सोनभद्र
सोनभद्र। लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते धंधरौल बांध का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुँच गया। बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को बांध के सभी 22 फाटक खोल दिए। सिंचाई विभाग की जानकारी के अनुसार बांध से करीब 10 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।
बांध से पानी छोड़े जाने के कारण घूरमा, मीना बाजार, मारकुंडी, चकरिया और कुसहिया गांव के प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। जिला प्रशासन ने राजस्व टीम को अलर्ट मोड पर रखा है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है।
बारिश से नदियाँ और नाले उफान पर हैं, वहीं धंधरौल बांध का जलस्तर 31.80 फीट तक पहुँच गया। फाटक खोले जाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग दृश्य देखने बांध पर पहुँच गए। उधर, आसपास खेती करने वाले किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। फिलहाल मौसम में काले बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर वर्षा जारी है।