नौरोजाबाद पुलिस की सराहनीय पहल: गुमशुदा महिला सुरक्षित परिजनों को सुपुर्द

उमरिया। ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय पाली के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी नौरोजाबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक गुमशुदा महिला को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।
थाना नौरोजाबाद के गुम इंसान क्रमांक 66/25 की गुमशुदा महिला रूपतिया सिंह पति चरण सिंह निवासी इसनपुरा, नौरोजाबाद को पुलिस ने खोजबीन कर सुरक्षित बरामद किया।
इस कार्रवाई में महिला प्रधान आरक्षक 46 हेमां सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप पटेल और प्रधान आरक्षक 68 राजेश दुबे की विशेष भूमिका रही।
गुमशुदा महिला के परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। पुलिस की यह पहल न केवल मानवीय संवेदनाओं का परिचायक है बल्कि आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना को और मजबूत करती है।
—सब तक एक्सप्रेस