ग्रामीणों ने उठाया ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान का बीड़ा, विधानसभा-401 का वातावरण होगा शुद्ध : संदीप मिश्रा

रॉबर्ट्सगंज (संवाददाता, सब तक एक्सप्रेस)।
जनपद में रविवार को वृक्षारोपण अभियान ने एक बार फिर बृहद रूप ले लिया। “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत रॉबर्ट्सगंज विधानसभा-401 के बहेरा, लौवा, समदा, चरुई और मरकुणी घोराघर क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच सैकड़ों पौधों का वितरण भी किया गया।
अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा लगातार जनपदवासियों के सहयोग से इस मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।
“पौधे ही हमारे प्राणवायु हैं। यदि आज हम वृक्ष लगाएंगे तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। केवल वृक्षारोपण करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि वृक्षों की सुरक्षा और उनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है।”
मिश्रा ने बताया कि अब तक विधानसभा क्षेत्र की कई जगहों पर पौधारोपण किया जा चुका है और लोगों को वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया गया है। अभियान में लोगों की बढ़ती भागीदारी इसे जन-आंदोलन का स्वरूप दे रही है।
आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में राममूरत यादव, भोला गोण, सोनू चेरो, इन्द्रजीत चेरो, गुलाब गोण, श्रवण खरवार, बरमतिया घसिया, फूलवन्ती माझी, रानी गोण, रामाश्रय खरवार, भोलू गोण, सुदीप चेरो सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने पौधारोपण किया और वृक्षों को बचाने का संकल्प लिया। साथ ही सैकड़ों पौधे ग्रामीणों में वितरित किए गए।