
सब तक एक्सप्रेस
पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 अगस्त 2025 को बिहार के सासाराम से प्रारंभ हुई “वोटर अधिकार यात्रा” का 1 सितंबर 2025 को पटना में भव्य समापन हुआ। इस यात्रा में तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपार समर्थन दिया।
इस यात्रा में राजस्थान के बारां जिले के अटरू कस्बा निवासी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गोविंद सिंह यादव उर्फ गोविंद अटलपुरी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। वे अपने स्वयं के बनवाए गए बोलोरो कैंपर गाड़ी पर बने विशेष रथ के साथ शुरुआत से लेकर अंत तक यात्रा में शामिल रहे।
गोविंद अटलपुरी ने बताया कि यात्रा के दौरान उन्हें राहुल गांधी के साथ-साथ तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी आदि नेताओं के साथ प्राचीन देव सूर्य मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिला। इस दौरान उन्हें हर अंधकार से लड़कर न्याय के सूर्योदय की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिली।
गोविंद का विशेष रथ यात्रा के दौरान हमेशा राहुल गांधी के आगे चलता था, जिस पर “साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल, दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल” की धुन गूंजती रही।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी गोविंद अटलपुरी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (शेगांव, महाराष्ट्र से लाल चौक, श्रीनगर तक), भारत जोड़ो न्याय यात्रा (इंफाल, मणिपुर से मुंबई तक) और संविधान बचाओ यात्रा (मऊ-इंदौर से विभिन्न स्थानों तक) में अपने स्वयं के खर्चे पर बने विशेष रथ के साथ शामिल हो चुके हैं।