अयोध्या: केसरी नंदन विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई शोभा

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
अयोध्या।
दर्शननगर क्षेत्र स्थित केसरी नंदन विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुरेश यादव मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई।
समाजसेवी सुरेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक दीपक की तरह होता है, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है।” उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा को रोजगारपरक और व्यवहारिक बनाना जरूरी है, ताकि छात्र आत्मनिर्भर बन सकें।
विद्यालय संस्थापक ध्रुव यादव ने मुख्य अतिथि सुरेश यादव का माल्यार्पण और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित नृत्य-नाटिका, गायन और वादन जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद विद्यालय प्रशासन की ओर से मेधावी एवं प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार, अरविंद यादव, अशोक तिवारी, राम कृपाल यादव, मुकेश तिवारी, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव सहित सभी अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं और क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अंत में विद्यालय प्रबंधक ध्रुव यादव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार जताया।