सोनभद्र विकास समिति ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान

सब तक एक्सप्रेस/सोनभद्र ब्यूरो चीफ सतीश पाण्डेय
सोनभद्र।
ग्राम पंचायत सलखान के उच्च प्राथमिक विद्यालय नौकाटोला में आज दिनांक 05 सितंबर 2025 को सोनभद्र विकास समिति द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के निर्देशक श्री राजेश जी, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सुश्री मुमताज अख्तर जी, विद्यालय प्रधानाचार्य अनीता मैडम, तथा अध्यापकगण संदीप कुमार सिंह, अजय कुमार, आनंद सर, धनंजय सिंह, मृत्युंजय, अभिरूप सिंह, रामदुलारी, मौर्य मैडम, तारकेश्वर सर, राजेश प्रसाद, मोहनलाल, बृजेश चतुर्वेदी, आर.डी. सिंह उपस्थित रहे।
इसके अलावा कम्युनिटी मोबिलाइजर श्री चंद्रशेखर जी, श्रीमती बीना जी, श्रीमती रौशनी जी, छात्र-छात्राएँ व बालिकाएँ भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, क्योंकि उन्होंने समुदाय की उन किशोरियों का नामांकन विद्यालय में कराया, जो पिछले 45 दिनों से शिक्षा से वंचित थीं। संस्था ने बताया कि यह प्रयास किशोरियों को शिक्षा के अधिकार से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
संस्था के निर्देशक श्री राजेश जी ने कहा कि शिक्षक दिवस (Teacher’s Day 2025) हर वर्ष 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के समर्पण, मेहनत और योगदान को समर्पित होता है।
प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सुश्री मुमताज अख्तर जी ने 1962 का संदर्भ देते हुए बताया कि जब डॉ. राधाकृष्णन राष्ट्रपति बने, तो उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया था।
विद्यालय अध्यापकगण ने अपने विचार रखते हुए कहा कि माता-पिता हमें जीवन देते हैं, लेकिन जीवन को सही दिशा देने का कार्य शिक्षक करते हैं। वे न केवल पुस्तकीय ज्ञान देते हैं, बल्कि संस्कार, अनुशासन और चरित्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
श्रीमती बीना जी ने कहा कि इस अवसर पर हमें शिक्षकों की मेहनत और समर्पण के लिए आभार व्यक्त करना चाहिए।
श्री चंद्रशेखर जी ने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि उनके ज्ञान और प्रोत्साहन ने बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है।
वहीं श्रीमती रौशनी जी ने कहा कि शिक्षक वह होते हैं जो ज्ञान की ज्योति से हमारे जीवन को प्रकाशित करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को बधाई दी और सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।