लखनऊ से बड़ी खबर: ABVP का 7 सितंबर का छात्र सम्मेलन रद्द

लखनऊ: सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 7 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाला “एक राष्ट्र, एक चुनाव — विशाल छात्र सम्मेलन” अचानक रद्द कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे।
कार्यक्रम का आयोजन स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन की ओर से होना था, जिसकी तैयारियाँ ज़ोर-शोर से चल रही थीं। लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे अग्रिम सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
यह वही कार्यक्रम था, जिसमें छात्रों के बीच एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा पर व्यापक चर्चा होनी थी। अब इस रद्दीकरण को लेकर छात्र राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
सूत्रों का कहना है कि हालिया घटनाओं और विरोध प्रदर्शनों के बाद ABVP की रणनीति में बदलाव आया है। अब संगठन अपने संस्थापक विचारक यशवंतराव केलकर की प्रतिरोध और संघर्ष वाली परंपरा की ओर लौटता दिख रहा है।
छात्र राजनीति के जानकार मानते हैं कि—
“जिन्हें हाल में सड़कों पर लाठियाँ झेलनी पड़ीं, वे फिलहाल ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की काठी उठाने से बच रहे हैं।”
इस अप्रत्याशित निर्णय के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में छात्र राजनीति का माहौल और भी उथल-पुथल भरा हो सकता है।
👉 अब सबकी निगाहें ABVP और अन्य छात्र संगठनों की आगामी रणनीति पर टिकी हैं।