सोनभद्र: इंसाफ पसंद इंस्पेक्टर राकेश राय बने डीएसपी, लोगों ने दी शुभकामनाएं

ब्यूरो रिपोर्ट — सतीश पाण्डेय
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। सौम्य स्वभाव और ईमानदार छवि वाले इंस्पेक्टर राकेश राय को डीएसपी पद पर पदोन्नति मिली है। आम जनमानस में अपने कर्तव्यनिष्ठा और निडर कार्यशैली से अलग पहचान बनाने वाले राकेश राय को इस उपलब्धि पर लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं।
बलिया निवासी राकेश राय वर्ष 1998 में एसआई के पद पर पुलिस विभाग से जुड़े थे। अपने तीन दशक लंबे कार्यकाल में उन्होंने सोनभद्र, अनपरा, पन्नूगंज, करमा, एसएससीओ सहित मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर और संतकबीरनगर में सेवा दी है। वर्तमान में वे यूपी पीएससीएल वाराणसी में तैनात हैं।
अपने इंसाफ पसंद रवैये और सरल स्वभाव के लिए चर्चित राकेश राय का कहना है कि वर्दी पहनने का मुख्य उद्देश्य अपराधियों का खात्मा और पीड़ितों को न्याय दिलाना है। वे कहते हैं कि उन पर किसी भी प्रकार का दबाव काम नहीं करता और वे सदैव निष्पक्ष कार्य करने में विश्वास रखते हैं।
डीएसपी बनने के बाद उन्होंने अपनी सफलता अपने माता-पिता को समर्पित करते हुए कहा –
“सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।”
राकेश राय की पदोन्नति की खबर के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और लोगों का उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है।